राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। बोकारों से ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह 6 बजे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस में ऑक्सीजन के 6 टैंकर मध्यप्रदेश आएंगे। जिसमें कि आज रात 2 टैंकर जबलपुर और कल सुबह 4 टैंकर मंडीदीप पहुचेंगे।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मौतें हो चुकी है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए शिवराज सरकार ने केन्द्र की मदद मांगी थी।