सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में दल बदल की राजनीति का माहौल तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस को कई झटके लग रहे हैं. मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की तरफ से अभी कांग्रेस को राहत के संकेत मिल रहे हैं. उनका कहना है कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी।
गौरतलब है कि मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बातें सामने आ रही थीं। सूत्रों की मानें तो वे कुछ दिनों से भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के संपर्क में निरंतर थीं। बताया जा रहा है कि महापौर शारदा सोलंकी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की थी। जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं। भाजपा में जाने की चल रही सभी सुर्खियों का खंडन करते हुए कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि मुलाकातें तो सभी करते हैं।
बजट को लेकर मुलाकात की
मैंने भी बजट को लेकर मुलाकात की ताकि विकास कार्य हो सके। यह सारी खबरें झूठी है और मैं कहीं नहीं जा रही हूं। चर्चाओं का क्या है चर्चा है तो होती ही रहती है। दरअसल कुछ दिन पहले ही महापौर शारदा सोलंकी की भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या पूर्व विधायक की तरह वे भी भाजपा में शामिल होने वाली है। बता दें कि पिछले दिनों ही सैकड़ों की संख्या में मुरैना से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए थे। यह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक