राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है. 19 अप्रैल को पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव भी होगा. इससे पहले प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों का बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदने की बात की है.
बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदेंगे: CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बारिश से फसल खराब को लेकर किसानों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदेंगे. असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं. फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए. किसानों का जो गेहूं भीग गया है. उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे.
सर्वे कराकर देंगे मुआवजा: CM मोहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है तो उसका सर्वे कराकर उसको मुआवजा देंगे. पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी.
बे-मौसम बारिश से फसलें बर्बाद
गौरतलब है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बे-मौसम बारिश और ओले गिर रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में हो रही बे-मौसम बारिश के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक