राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आम चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में बेनामी नकद राशि के साथ अवैध शराब और ड्रग्स जब्त हो रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक हुई कार्रवाई में 103 करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त हुई है। जिसमें 13 करोड़ रुपए नकद, 19 करोड़ के ड्रग्स और 24 करोड़ से अधिक की शराब शामिल है।

लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस सहित अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियां मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। 16 मार्च से अब तक हुई कार्रवाई में 103 करोड़, 33 लाख 19 हजार 639 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कैश, ड्रग्स और शराब जब्त हुई है।

बापू हम शर्मिंदा हैं, नोट देकर वोट चाहती कांग्रेस की सियासत जिंदा है ! कांग्रेस महामंत्री की गाड़ी से नकदी बरामद होने पर बीजेपी ने कसा तंज

19 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

13 करोड़ 77 लाख 63 हजार 629 रुपए नकद जब्त हुए हैं। 15 लाख 74 हजार 970 लीटर शराब जब्त हुई है। जिसकी कीमत 24 करोड़ 64 लाख 13 हजार 47 रुपए है। इसी तरह 19 करोड़ 41 लाख 46 हजार 215 कीमत के 14 हजार 780 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त हुए हैं। तो 9 करोड़ 40 लाख 40 हजार 623 कीमत की 437 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त हुई हैं। 36 करोड़ 9 लाख 56 हजार कीमत की अन्य सामग्री जब्त हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H