इमरान खान, खंडवा। लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा और धार्मिक जुलूसों पर पथराव के बाद अब मध्यप्रदेश में नया विवाद सामने आया है। खंडवा में आयोजित ‘विधायक कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्ग विशेष के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का आरोप लगा है।

खंडवा में स्थानीय बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमे खंडवा विधानसभा की कई टीमें हिस्सा ले रही है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को ‘विधायक कप’ नाम दिया गया है, लेकिन अब ‘विधायक कप’ ‘विवाद कप’ बन गया है। दरअसल, शहर के कुछ मुस्लिम युवाओं ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने आयोजन समिति पर विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कथित रूप से मुस्लिम खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया है।

खिलाड़ियों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में मुस्लिम खिलाड़ियों और उनकी टीमों को खेलने पर पाबंदी लगाई है। जो कि खेल भावना के विरुद्ध है। इससे क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। देवेंद्र वर्मा किसी धर्म विशेष के विधायक नहीं है। वो खंडवा विधानसभा में रहने वाले हर लोग के विधायक हैं। इस तरह से एक धर्म के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। हम इसका विरोध करते है। मुस्लिम खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को स्थगित कराने की मांग की।

इधर इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाली भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा मित्र मंडली के दिनेश पालीवाल का कहना है कि टूर्नामेंट हम करवा रहे हैं। हमें सभी टीमों को मौका दिया था, जो टीम पहले आई, उन्हें पहले एंट्री मिली। फुल हो जाने के कारण कुछ टीमों को एंट्री नहीं मिली है, जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह जाने कि वह ऐसा आरोप क्यों लगा रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का संचालन ठीक तरह से हो सके इसी के लिए इससे ज्यादा टीमों को नहीं खिलाया जा सकता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus