हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले की आंच प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी तक पहुंच गई है। मामला सामने आने के बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मीडिया के सामने आए। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
तुलसी सिलावट ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए, दोषी पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, कानून अपना काम करेगा। ड्राइवर ट्रेवल्स के जरिये अटैच है, आपस मे ड्राइवरों की बातचीत होती रहती है। इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिविर कालाबाजारी : सीएमएचओ के गिरफ्तार ड्राइवर का खुलासा, मंत्री की पत्नी के ड्राइवर से लिया था ब्लैक में
आपको बता दें इंदौर की सीएमएचओ पूर्णिमा गडरिया के ड्रायवर पुनीत अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि उसे रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्रायवर गोविन्द ने दिये थे। उसे मंत्री की पत्नी के ड्रायवर ने 14-14 हजार में इंजेक्शन दिये थे।