राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. बहुचर्चित रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी गए 863 इजेक्शन में से 400 इंजेक्शन अस्पताल के स्टोर में मिले है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस इन इंजेक्शन के रिकार्ड का मिलान कर रही है.

हमीदिया अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी

बता दें कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इंजेक्शन चोरी होने के मामले में पूरे स्वास्थ्य महकमा के साथ प्रदेश में हड़कंप मच गया था. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी इंजेक्शन के 400 नग मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.

चोरी गए 863 में से अभी 400 इंजेक्शन मिले

अस्पताल से चोरी गए 863 में से अभी 400 इंजेक्शन मिले हैं. पुलिस का दावा है कि स्टोर से इंजेक्शन चोरी नहीं हुए थे. उनकी मानें तो मिलीभगत और लापरवाही के कारण इंजेक्शन का रिकॉर्ड गड़बड़ाया था. इंजेक्शन को एंट्री किए बगैर बाहर भेज दिए गए थे. गड़बड़ी छुपाने के लिए जाली काटकर चोरी बताने का प्रयास किया गया है. फिलहाल पुलिस इसे चोरी नहीं बल्कि गड़बड़ी का मामला मानकर जांच कर रही है.