नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने आज यानि 4 मई से लेकर 13 मई तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. शाहीन बाग, जामिया नगर, एमबी रोड, कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग, श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप समेत 9 जगहों पर नगर निगम का बुलडोजर चलेगा. पहले चरण में निगम की टीम आज सबसे पहले करणी सिंह शूटिंग रेंज में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया. डिमोलिशन अभियान को लेकर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है और सुरक्षा की मांग की गई है. अभियान के दौरान सड़कों से अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा.
अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराने की मांग
निगम के डिप्टी चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को खत लिखकर इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गई है. बता दें कि एसडीएमसी 24 अप्रैल से यह कार्रवाई शुरू करना चाहती थी, जिसके लिए उसने तब भी पुलिस को पत्र लिखा था, लेकिन उस वक्त पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के कानून-व्यवस्था में लगे होने का हवाला देकर सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कम से कम कार्रवाई के 10 दिन पहले सुरक्षा मांगने की बात कही थी, ताकि बल का इंतजाम करने में दिक्कत नहीं हो. एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने बीते दिनों कहा था कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण जसोला और सरिता विहार में अभियान रद्द कर दिया गया.
दूसरा चरण 9 मई से, हटाया जाएगा शाहीन बाग में अतिक्रमण
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अतिक्रमण के खिलाफ विध्वंस अभियान का अगला चरण 9 मई से शुरू होगा. यह दक्षिणी दिल्ली के सबसे संवेदनशील क्षेत्र शाहीन बाग में किया जाएगा. सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा. 4 मई को महरौली बदरपुर रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. 5 मई को कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग, कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर थाने तक के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया जाएगा. 6 मई को श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक अभियान चलेगा. 6 मई के बाद दो दिनों का अंतराल दिया जाएगा और फिर 9 मई को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी.
शाहीन बाग में अर्धसैनिक बलों की मदद ले सकती है दिल्ली पुलिस
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि 9 मई एक चुनौती होगी, क्योंकि शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाए जाएंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस शाहीन बाग इलाके में अर्धसैनिक बलों की मदद ले सकती है. इससे पहले भी अधिकारियों को क्षेत्र में अभियान को अंजाम देने के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ा था. अधिकारी ने कहा कि 10 मई को गुरुद्वारा रोड और उसके आसपास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर, 11 मई को लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, 12 मई को ढिंसन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास के क्षेत्र, 13 मई को खड्डा कॉलोनी में अभियान चलेगा.
ये भी पढ़ें: मेट्रो कार्ड की मदद से पकड़ा गया नाबालिग आरोपी, बिल्डर का बेरहमी से कर दिया था कत्ल
इन तारीखों पर अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई
- 4 मई- एमबी रोड और उसके आसपास, करणी सिंह शूटिंग रेंज
- 5 मई- कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग- कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन
- 6 मई – श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप
- 9 मई- शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क
- 10 मई – न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास
- 11 मई – लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट. साईं मंदिर में और उसके आसपास और फिर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
- 12 मई – दिनसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास
- 13 मई – खड्डा कॉलोनी
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कई जगहों पर सूख गई यमुना, हरियाणा से पानी छोड़ने की अपील
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक