लखनऊ. ईवीएम को लेकर हर चुनाव में सवाल उठते रहते हैं. इस बार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद फिर ईवीएम पर विपक्षी दलों के नेता ईवीएम को बैन करने की मांग कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर पिछले दिनों सवाल उठाए थे. अब सपा कार्यालय के बाहर EVM हटाओ का पोस्टर लग गया है.

बता दें कि अब फिर से EVM हटाने की मांग बढ़ने लगी है. सपा कार्यालय के बाहर लगा EVM हटाओ-बैलेट लाओं के पोस्टर पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने लगाया है. बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर पोस्टर लगाया गया है. पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद EVM हटाओ की मांग उठने लगी है. पांचों राज्यों में सपा ने कुछ खास कमाल नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें – EVM पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- ईवीएम को लेकर जनता के मन में शंका होने से देश का लोकतंत्र हो रहा है कमजोर

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय बचा है और सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए है. वही सपा कार्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग चर्चा का केंद्र बन गई है. आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर रात में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें फिर से ईवीएम हटाकर बैलेट व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक