क्या आप जानते हैं कि रसोई में रखी कुछ चीजें सिर्फ स्वाद ही नहीं, घर के माहौल और ऊर्जा पर भी असर डालती हैं? वास्तु और आयुर्वेद के अनुसार, सरसों (राई) एक ऐसा मसाला है, जो अगर गलत दिशा में या अधिक मात्रा में रखा जाए, तो यह मानसिक तनाव, आपसी झगड़े और नकारात्मकता बढ़ा सकता है.

Also Read This: सिर्फ मोबाइल से बदलें किस्मत: जानिए 3 रहस्यमयी डिजिटल टोटके जो दिला सकते हैं धन और सफलता

रसोई से हटाएं ये मसाला

क्यों न रखें सरसों रसोई में खुले में

सरसों तेज ऊर्जा उत्पन्न करती है. लगातार इसकी गंध घर के वातावरण को क्रोधित और अशांत बना सकती है. वास्तु के अनुसार, यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने पर घर में क्लेश बढ़ा सकती है.

क्या करें उपाय

सरसों को हमेशा ढक्कन लगे स्टील या कांच के जार में रखें. इसे रसोई के उत्तर-पूर्व या पूर्वी कोने में न रखें. अगर घर में लगातार तकरार रहती है, तो कुछ दिनों तक सरसों का प्रयोग बंद करके फर्क जरूर देखें.

Also Read This: Sawan 2025 : इस बार पड़ने वाले हैं कितने सोमवार और कब से शुरू हो रहा है सावन, जानिए पूरी जानकारी …