हाथों की सुंदरता के लिए नाखूनों की सफाई भी बेहद जरूरी हैं, क्योंकि नाखूनों के पीले पड़ने से ये भद्दे दिखने लगते हैं. आमतौर पर नाखूनों पर अत्यधिक मात्रा में नेल पॉलिश लगाना, डायबिटीज, किडनी समस्या या विटामिन की कमी से नाखून पीले होने शुरु हो जाते हैं. इनका पीलापन दूर नहीं किया गया तो ये हाथों की सुन्दरता में कमी लाते हैं. इसलिए आज हम लेकर आए हैं कुछ उपाय जिनकी मदद से नाखूनों का पीलापन दूर किया जाए.

ऑरेंज जूस

ऑरेंज जूस में अच्छी मात्रा में सिट्रस एसिड होता है जो कि नाखूनों के पीलेपन से छुटकारा दिला सकता है. संतरे से ताजा रस निकाल लीजिए और उसमें कॉटन बॉल डुबो कर अपने नाखूनों पर रगडिए. अब इस जूस को कम से कम 5 मिनट तक नाखूनों पर लगा रहने दीजिए. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. इस काम को हफ्ते में कम से कम 3-4 बार कीजिए, आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

टूथपेस्ट

पीले नाखून से छुटकारा पाने का सबसे सरल तरीका यह है कि आप इसे टूथपेस्ट से स्क्रब करें. इससे न सिर्फ नाखून पर लगे दाग हटेंगे, बल्कि यह सफेद और चमकीले भी हो जाएंगे. इसे नाखूनों पर बस 10-15 मिनट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रोसेस को 2-3 बार करें और फिर देंखे मनचाहा रिजल्ट.

बेकिंग सोडा

अच्छी गुणवत्ता वाले बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें अब इसे नाखूनों पर लगाएं. साथ ही नाखून के बीच में भी थोड़ी मात्रा में पेस्ट लगाएं. इसे कुछ मिनटों के लिये सूखने दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

एप्पल साइडर विनेगर

एक कप गुनगुने पानी में 1/4 कप एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. इसमें 20 मिनट तक हाथों को डुबोकर रखें. ऐसा कुछ दिनों तक दिन में 2 बार करें. एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिड पीलेपन को दूर करने में काफी अच्छा होता है.

हाइड्रोजन पैराऑक्साइड

यह एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह से काम करता है और पीलेपन को दूर करता है. 1 टीस्पून हाइड्रोजन पैराऑक्साइड में 1 कटेारा गरम पानी मिलाएं. उसमें अपनी उंगलियों को डुबोएं. 3-4 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इस प्रोसेस को हर हफ्ते रिपीट करें और साफ सुदंर नाखून पाएं.