Renault Diwali Discount Offer: अगर आप इस दिवाली रेनॉ की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप रेनॉ क्विड, रेनॉल्ट ट्राइबर और रेनॉल्ट काइगर सहित पूरी रेंज पर 77,000 रुपये तक की भारी छूट पा सकते हैं.
Renault इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और बहुत कुछ शामिल हैं. आइए जानते हैं Renault दिवाली डिस्काउंट ऑफर के बारे में.
Renault Kiger Discount
रेनो की सस्ती एसयूवी काइगर के आरएक्सटी और आरएक्सटी (ऑप्शनल) टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर इन दिनों सबसे ज्यादा 77 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, काइगर आरएक्सजेड वेरिएंट पर 20 हजार रुपये डिस्काउंट मिल रहा है. आपको बता दें कि रेनो काइगर की एक्स शोरूम महज 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
Renault Triber Discount
भारत में रेनो की सस्ती 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर पर दीवाली ऑफर के तहत 62 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. जहां इसके बेस मॉडल आरएक्सई पर सिर्फ 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, वहीं अर्बन नाइट एडिशन पर लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस दोनों का फायदा दिया जा रहा है. आपको बता दें कि रेनो ट्राइबर के बाकी वेरिएंट पर आपको 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये लॉयल्टी बोनस और 12 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम प्राइस 6.33 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है.
Renault Kwid Discount
रेनॉ क्विड पर कंपनी 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जिसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ये ऑफर बेस-स्पेक आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर, रेनॉ क्विड के सभी वेरिएंट पर मान्य हैं. एंट्री-लेवल हैचबैक का अर्बन नाइट संस्करण केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज लाभ के साथ आता है. Kwid का बेस-स्पेक RXE वेरिएंट केवल 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है. रेनॉ क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये तक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक