रायपुर… आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने उद्योगों के सम्मति नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय लिया है…छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के बोर्ड की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है… बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमन कुमार सिंह ने कहा कि जिन उद्योगों द्वारा सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, उनके द्वारा यह स्पष्ट किया जायेगा कि संचालन सम्मति और पूर्व में जारी सम्मति नवीनीकरण में निर्धारित शर्तों का पूरी तरह पालन किया गया है या नहीं…उद्योग से प्राप्त इस सेल्फ सर्टिफिकेशन से ही उनका नवीनीकरण कर दिया जायेगा…इससे मंडल के कार्यों में तेजी के साथ साथ समय की भी बचत होगी.. बैठक में रायपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये किये जा रहे उपायों पर चर्चा की गई…प्रमुख सचिव अमन सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को मापदंडों के अनुरुप बनाये रखने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाकर काम किया जाना चाहिये…