दिल्ली. प्रसिद्ध फुटबॉल कमेंटेटर और लेखक नोवी कपाड़िया का गुरुवार को निधन हो गया है. 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. वह स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. कपाड़िया को व्यापक रूप से भारतीय फुटबॉल की आवाज माना जाता है, वह एक बीमारी से पीड़ित थे.

इसे भी पढ़ें – OMG! Neha Kakkar ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया … 

बता दें कि बीमारी के चलते वह पिछले दो साल से अपने घर में रह रहे थे और पिछले एक महीने से उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. प्रसिद्ध फुटबॉल कमेंटेटर नोवी कपाड़िया ने निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

इसे भी पढ़ें – धोनी से की जा रही है ऋषभ पंत की तुलना, इस पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, कहा – उम्मीदों पर … 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक ट्वीट में कहा कि “हम प्रसिद्ध पत्रकार और फुटबॉल कमेंटेटर नोवी कपाड़िया के निधन से दुखी हैं. उनके योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. नोवी कपाड़िया ने कई फीफा विश्व कप टूर्नामेंटों को कवर किया था और उन्हें भारत में फुटबॉल की एक आवाज माना जाता था.