रायपुर। कोटा विधायक रेणु जोगी ने अमित जोगी के स्वास्थ्य को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमित का इलाज अच्छे संस्थान में किए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री बघेल ने रेणु जोगी की बात को सुनने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

रेणु जोगी ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि अमित के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर मां के रूप में उनसे मुलाकात की. उन्होंने बताया कि परसो शाम को अमित जोगी से देखा था, जिसमें उनके स्वास्थ्य पर दवाइयों का दुष्प्रभाव लगा. इसमें डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है. दवाइयों का ही साइड इफेक्ट हुआ होगा. श्रीमती जोगी ने कहा कि इलाज से संतुष्ट हूं, लेकिन बीमारी का सही इलाज हो जाए इस पर चिंता व्यक्त की थी.

उन्होंने कहा कि मैने लगभग 20 साल पहले अपनी बेटी को खो दिया है, मैं नहीं चाहती कोई असावधानी बरतते हुए या न चाहते हुए कुछ ऐसा विपरित घटनाक्रम हो जाए. इसलिए अमित का उचित इलाज अच्छे संस्थान में हो. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान कानून को लेकर कोई बात नहीं हुई. उस पर कोई आपत्ति नहीं है. यह बात मैने अपनी रखी और मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक मेरी बात सुनी और आश्वस्त किया कि वे उचित कदम उठाएंगे.