लक्ष्मीकांत बंसोड़. डौंडी(बालोद). 25 किलोमीटर सड़क पर सिर्फ 500 मीटर में मरम्मत करने का मामला सामने आया है. मामले में PWD के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. डौंडी से लेकर आमाडुला के बीच विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर सड़क मरम्मत का काम करवा रही है. बरसात आते ही गांव के लोग सड़क के खस्ताहाल से परेशान हैं.
गांवों की मांग पर आसपास के कई गांव में लगभग 25 किलोमीटर सड़क का मरम्मत किया जाना था. मगर गांव के लोगों का आरोप है कि PWD विभाग ने महज 500 सड़क में मरम्मत कर काम का इतिश्री कर लिया है. इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने इंजीनियर से बात की तो उनका कहना था कि वो SDO से बात करें.
पुनः जब सब डिविजनल ऑफिसर से इस संबंध में बातचीत की गई तब उनका जवाब तो और भी हैरान कर देने वाला था. उन्होंने जवाब में कहा कि वो किसी भी पत्रकार को बाइट देने या कुछ कहने के लिए अधिकृत व्यक्ति नहीं हैं.