मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है. साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात रायसेन की सांची विधानसभा की करने जा रहे हैं

विधायक जी का Report Card: शमशाबाद विधानसभा में बीजेपी का पलड़ा भारी, जानिए क्षेत्र की बड़ी समस्याएं, वादे और उनकी स्थिति ?

साँची विधानसभा मध्य प्रदेश राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह रायसेन जिले के अन्तर्गत आती है। यह विधानसभा एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। सांची अपने बौद्ध स्मारकों के लिए जाना जाता है, जिसे साँची के स्तूप कहा जाता है। सांची से मौजूदा विधायक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी हैं। जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं। 2018 में कांग्रेस के टिकट पर 10,813 वोटों से जीत मिली थी। प्रभुराम ने पूर्व मंत्री गौशंकर शेजवार के बेटे मुदित को हराया था। हालांकि 2020 में हुए दलबदल में प्रभुराम कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। 2020 के उपचुनाव में प्रभुराम 63 हजार से ज्यादा वोटों जीते थे। प्रभुराम चौधरी कांग्रेस से 3 बार विधायक रह चुके हैं।

प्रभुराम के बीजेपी में आने से शेजवार परिवार का बिगड़ा सिसायी गणित

बता दें कि सांची से पिछले 3 दशक से शेजवार परिवार बीजेपी से चुनाव लड़ता रहा है। लेकिन प्रभुराम चौधरी के बीजेपी में आने से शेजवार परिवार का सिसायी गणित बिगड़ गया है। 2023 के चुनाव में शेजवार परिवार पर सबकी निगाहें हैं। प्रभुराम चौधरी और शेजवार परिवार के बीच राजनीति पटरी नहीं बैठती हैं। ऐसे में आगामी चुनाव में टिकट को लेकर रस्साकशी हो सकती है। शेजवार परिवार भी टिकट के लिए दावा करेगा।

भौगोलिक संरचना

सांची विधानसभा तीन हिस्सों बंटा हुआ है

  • सांची
  • गैरतगंज
  • रायसेन

ये हैं जातिगत समीकरण

सांची विधानसभा में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 27 हजार है। वहीं हरिजन समाज के 25 हजार, लोधी के 26 हजार, किरार समाज के 17 हजार, कुर्मी 18 हजार, कुशवाहा 8 हजार, मीणा 8 हजार, ब्राह्मण 4 हजार, ठाकुर 8 हजार और साहू समाज के 8 हजार वोटर हैं।

क्षेत्र की बड़ी समस्याएं –

सांची विधानसभा की बात की जाए तो यहां पर बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। लोगों को रोजगार के लिए भोपाल और दूसरे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है। इसके अलावा प्रभु राम चौधरी ने वादा किया था कि एक अच्छा हॉस्पिटल बनाएंगे, हॉस्पिटल तो बन गया लेकिन वहां पर डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान रहते हैं। इसके अलावा बात की जाए तो उन्होंने पिछले चुनाव में अच्छी सड़कों का वादा किया था वह वादा लगभग पूरा कर दिया है।

विधायक जी का Report Card: नरसिंहगढ़ विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर, राजकुमार राज्यवर्धन सिंह के किए वादे अधूरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus