अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने सिंगल क्लिक से 394 करोड़ से अधिक की आरटीई राशि (RTE amount) जारी की। साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत शिक्षा में सभी 52 जिलों के 2022-23 सत्र की रिपोर्ट कार्ड (MP SCHOOL 2022-23 SESSION REPORT CARD) और रैंकिंग भी जारी की है। जिसमें छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिला पहले नंबर पर रहा।

बुधवार को स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के भोपाल स्थित निवास कार्यालय में राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मंत्री ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। प्रदेश के 18 हजार 440 निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् लगभग 8 लाख 50 हजार विद्यार्थियों की 394 करोड 41 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति राशि ट्रांसफर किया।

MP के ऊर्जा मंत्री ने लगाई जन चौपाल: अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे के अंदर जलभराव की समस्या दूर करने दिए निर्देश

इसके साथ ही मंत्री परमार ने कक्षा 1 से 8 कक्षा तक के स्कूलों का जिलेवार रिपोर्ट कार्ड जारी की। इसके मुताबिक, टॉप टेन में सबसे पहले नंबर पर छिंदवाड़ा जिला रहा, उसके बाद बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, शाजापुर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, डिंडोरी और सीहोर हैं। रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, फिसड्डी जिलों में रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर, मुरैना, सीधी, बुरहानपुर, रीवा, सिंगरौली, राजगढ़ शामिल हैं।

World Tribal Day पर सियासत: कमलनाथ बोले- कांग्रेस ने आदिवासियों को हक दिलाया, विदेशी बताना अपमान, वन संरक्षण बेहतर तरीके से कर सकते हैं आदिवासी, ‘वन की बात’ कार्यक्रम होना चाहिए

कांग्रेस के आदिवासी दिवस मनाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री का हमला

मंत्री इंदर सिंह परमार ने विश्व आदिवासी दिवस का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मूल आदिवासी दिवस मनाना विदेश संस्कृति है। इंग्लैंड ने अमेरिका के आदिवासियों को खत्म किया था। प्रायश्चित के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ ने शुरुआत की थी। आज आदिवासी दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत के असली आदिवासी योध्याओं का अपमान किया। कांग्रेस अंग्रेजों की विचारधारा देश में लागू करने की कोशिश में लगी रहती है। ये आदिवासियों को भूल गए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus