संतोष तिवारी. जगदलपुर. संभागीय पत्रकार संघ कार्यालय में रायपुर से प्रकाशित समाचार पत्र के दंतेवाड़ा संवाददाता के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले पर पत्रकारों ने आक्रोश जताया है और इस मामले की कड़ी निंदा की है. पत्रकारों का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी. संभागीय पत्रकार कार्यालय में बैठक के दौरान संभागीय अध्यक्ष करीमुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार संजीव पचौरी, राजेंद्र बाजपेयी, रजत बाजपेयी, निजाम उर रहमान एवं अन्य पत्रकारों ने निष्कर्ष लेते हुए इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई.
रायपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के जगदलपुर ब्यूरो मनीष गुप्ता ने घटना के संबंध में बताया कि दंतेवाड़ा के पत्रकार भदौरिया को मोबाइल में दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी ने अभद्र व्यवहार किया और इस मामले में दंतेवाड़ा के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी चल रही है. वहां के निष्कर्ष के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. पत्रकारों की बातों को सुनने के बाद चार बिंदु पर निष्कर्ष निकाला गया. जिसमें सर्वप्रथम पूर्व विधायक द्वारा किए गए इस घटना की निंदा की गई.
दूसरे बिंदु में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री का बस्तर प्रवास है उस दौरान प्रतिनिधिमंडल इस घटना की जानकारी से उन्हें अवगत कराएगा. तीसरे चरण में पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की जाएगी और चौथे चरण में प्रबंधन को भी इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा. कई लोगों ने प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाया किंतु उस बिंदु को सामने नहीं रखा गया. बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष योगेश पानीग्राही, अनुराग शुक्ला, अनील सामंत, शंकर तिवारी, धर्मेंद्र महापात्र, गिरीश शर्मा, सुब्बा राव, संतोष तिवारी, नवीन गुप्ता सहित कई वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे.