रायपुर. गणतंत्र दिवस की संध्या पर राजभवन में ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीरता पदक से सम्मानित बच्चों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक अमरजीत भगत, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांढ, अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग बोर्ड कार्पोरेशन एएन उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) गिरधारी नायक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुदित कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव सीके खेतान, पूर्व अपर मुख्य सचिव बीकेएस रे, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत, राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, मोहन पवार, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील त्रिवेदी, प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव एसके जायसवाल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केआर पिस्दा, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू, विभिन्न विश्वविविद्यालयों के कुलपतिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय, राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों, पुलिस मैडल से सम्मानित पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. समारोह में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. भारती बंधु, अनुज शर्मा, डॉ. एटी दाबके भी उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल हुए मुलाकात की. इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी कमला बहन, सविता बहन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.