रवि रायकवार, दतिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी पर जिला प्रशासन दतिया की पहल पर झुग्गी बस्ती क्षेत्रों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों के लिए राष्ट्रभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस सामाजिक पहल में रतन मेगा मॉल, दतिया द्वारा अपनी स्क्रीन एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का सराहनीय योगदान दिया गया, जिससे बच्चों को एक प्रेरणादायी और सम्मानजनक अनुभव मिला। झुग्गी बस्ती के अनाथ बच्चो ने कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के साथ सेल्फी भी ली।
कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना को सुदृढ़ करना है। लल्लूराम डॉट कॉम से खास बात में दतिया कलेक्टर ने कहा कि सभी मे समानता के अधिकार रहे, सभी मे देशभक्ति की भावना रहे। समानता की भावना सभी बच्चों में बनी रहे ऐसा हमारा प्रयास है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





