नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार परेड का समापन लाल किले में नहीं होगा. विजय पथ से शुरू होने वाला परेड नेशनल स्टेडियम में जाकर खत्म हो जाएगा. यही नहीं अबकी बार परेड का आकार भी आधा कर दिया है, पहले के 8.2 किमी की बजाए अबकी बार महज 3.3 किमी ही परेड होगा.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस परेड समारोह में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार दर्शकों की संख्या कम नजर आएगी. नए प्रोटोकाल के तहत मार्चपास्ट में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियां और भागीदार मास्क पहने रहेंगे. टुकड़ियों में शामिल जवानों की संख्या भी 144 से घटाकर महज 96 कर दी गई है.
इसके अलावा दर्शकों की संख्या में जोरदार कटौती करते हुए 1,15,000 से महज 25 हजार कर दी गई है, इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह नए नियम कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई के मद्देनजर लिए हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद दिल्ली केन्टूनमेंट में सभी को क्वारेंटाइन किया गया है.