रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर में सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और मंडल की उपलब्धियों के बारे में बताया.

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन मंडल कार्मिक अधिकारी समन्वय प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाइड, सेन्ट जान्स एम्बुलेंस एवं एनसीसी द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली गई. डीआरएम कौशल किशोर एवं अध्यक्ष सेक्रो रेखा कौशल ने शांति के प्रतीक कबूतरों व अनेकता में एकता का प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े.

 

इसके पश्चात रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूली बच्चे एवं रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा तैयार किए गए. देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर रेल मंडल के संबंधित विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए. इसके अतिरिक्त अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने उच्च शिक्षा में अध्ययनरत रेल कर्मियों के बच्चों को स्कॉलरशिप स्वरूप चेक प्रदान किया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव शंकर लकड़ा अमिताभ चौधरी सेक्रो की पदाधिकारिया, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य स्कूली बच्चे रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे.