अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम ने पूरे स्टेशन क्षेत्र की गहन तलाशी ली।
स्टेशन के हर हिस्से की हुई जांच
सुरक्षा अभियान के तहत प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग, मोटरसाइकिल पार्किंग, टेम्पो स्टैंड सहित स्टेशन के सभी प्रमुख स्थानों की जांच की गई। श्वान दस्ता की सहायता से संदिग्ध वस्तुओं और लावारिस सामान की भी बारीकी से पड़ताल की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई।
मॉक ड्रिल से परखी गई सुरक्षा तैयारी
सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को परखने के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन परिसर में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। इस दौरान एक लावारिस बैग को चिन्हित कर श्वान दस्ते की मदद से उसे डिटेक्ट किया गया और तय मानकों के अनुसार अग्रिम सुरक्षात्मक कार्रवाई पूरी की गई।
यात्रियों से की गई अपील
आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक करते हुए अपील की गई है कि स्टेशन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का लावारिस बैग या संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचना दें। अभियान में जीआरपी प्रभारी समेत आरपीएफ, जीआरपी और रेल सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


