मनीष सोनी के साथ विनोद दुबे। अपने दल से बिछड़कर भटक रहे 3 शावक सहित 4 हाथी कल देर रात एक बड़े गड्ढ़े में गिर गए. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए चारों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

मामला सीतापुर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम ढ़ेलासरा में जंगल के पास मौजूद किसान लक्ष्मण के खेत के पास से गुजर रहे हाथी खेत में बने एक बड़े गड्ढ़े में गिर गए थे. रात्रि में अंधेरा होने की वजह से हाथियों को बाहर नहीं निकाला जा सका था. जिसे बुधवार की सुबह आपरेशन एंटीडिप्रेडसन टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया. टीम ने गडढ़े में पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अंदर डाला, जिसका सहारा लेते हुए पहले व्यस्क हाथी बाहर निकला उसके बाद धीरे-धीरे 3 कॉल्फ बाहर आए.

गडढ़े से बाहर निकलने के बाद सभी हाथी जंगल की ओर चले गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोई भी जन-धन हानि नहीं हुई है. ये करीब 40 हाथियों का झुंड है जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इससे पहले जशपुर के तपकरा में 1 हाथी का शावक गिरा था जिसे रात को सुरक्षित निकाल लिया गाय था.

देखिए चार हाथियों के रेस्क्यू के एक्सक्लूसिव वीडियोज़

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n1bLNB3UDxc[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jNo6urX56ws[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=F6LSrjDPFOM[/embedyt]