उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते 17 दिन यानी 400 घंटों तक टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “सुरंग का चीर अंधेरा, ये है 41 श्रमवीरों का नया सवेरा”। उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बाबा केदारनाथ की कृपा एवं राहत व बचाव कार्य में लगे हमारे जांबाजों के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दृढ़ इच्छा शक्ति का भी परिणाम है; आपने सिद्ध किया कि असंभव कुछ भी नहीं है। हर हर महादेव।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा- जाको राखे साइयां मार सके न कोय”। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में बीते 16 दिनों से फंसे 41 मजदूर भाइयों के सुरक्षित बाहर निकालने का समाचार सुखद है।

सुरंग में फंसे सभी मजदूरों की सकुशलता के लिए देशवासियों की प्रार्थनाएँ और इस बचाव अभियान में जुटे सभी दलों की मेहनत रंग लाई है। श्रमवीरों के बचाव अभियान में युद्धस्तर पर जुटी भारतीय सेना, NDRF, SDRF समेत केन्द्र एवं उत्तराखंड सरकार की एजेंसियों का हार्दिक अभिनंदन।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कई दिन से सुरंग में फंसे मजदूर भाइयों के सकुशल बाहर निकलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पूरा देश उनके सकुशल बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहा था। ईश्वर की असीम कृपा और राहत और बचाव दल के प्रयासों से यह सुखद सूचना हम सबको मिली है। मैं सभी श्रमिक भाइयों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus