रायपुर। सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या का पूरे देश में विरोध हो रहा है. इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. बैंगलुरू में इसके खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब पर भी लोग 6.30 बजे शाम में जुटेंगे और गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि देते हुए वारदात के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
7 सितंबर को शाम को 4 से 6 बजे के बीच नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होना तय हुआ है।
इसके अलावा मंगलोर में DCs ऑफिस में भी गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के ज्योति सर्किल में लोग शाम 4 बजे जुट, वहीं टाउन हॉल के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे भी शाम 5 बजे लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
उडुपी में भी आज शाम 5 बजे क्लॉक टॉवर में लोग जमा होंगे और वारदात का विरोध करेंगे.
आज मंडया के सिल्वर जुबली पार्क में लोगों ने रैली निकाली. वहीं गुलबर्गा और धारवाड़ में भी जगह-जगह लोगों का आक्रोश साफ देखने को मिला. कर्नाटक के हुबली में भी लोगों ने जमा होकर घटना का विरोध किया. नई दिल्ली के जंतर मंतर पर केरल जर्नलिस्ट यूनियन और दूसरे संगठनों ने गौरी लंकेश की हत्या का विरोध किया और घटना पर शोक व्यक्त किया. वहीं जंतर मंतर पर कल यानि 7 सितंबर को भी शाम 4 बजे कई संगठन जुटेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
मुंबई के एंफीथिएटर, कार्टर रोड, बांद्रा में आज शाम 5 और 6 बजे लोग हत्या के विरोध में जुटेंगे. वहीं पुणे में एसपी कॉलेज के पीछे सदाशिव पेठ में लोग गौरी लंकेश की हत्या का विरोध कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
हैदराबाद के सुंदरैया विग्नाना केंद्रम में भी लोग घटना के विरोध में जमा हुए. चेन्नई में प्रेस क्लब के पास, केरल और त्रिवेंद्रम में भी लोगों ने घटना का विरोध किया.
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भी जर्नलिस्ट लंकेश की हत्या के विरोध में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
वहीं लखनऊ में लोग गांधी प्रतिमा, हजरतगंज में शाम 5 बजे जुटेंगे. 7 सितंबर को जीपीओ में शाम साढ़े 5 बजे लोग मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि देंगे.
गोरखपुर में भी लोगों ने आज पत्रकार गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी.
आज 5 बजे जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रधान कार्यालय जयपुर में पत्रकार गौरी लंकेश की लिए शोक प्रकट किया जाएगा. लॉ फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दोपहर 2 बजे गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के खिलाफ आइसा ने प्रदर्शन किया. भोपाल में निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन हुआ. 7 सितंबर दोपहर 4 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहा में प्रदर्शन होगा. जयपुर में आज शाम 4.30 बजे गांधी सर्किल, कनोरिया कॉलेज के सामने प्रदर्शन हुआ.