कुमार इन्दर, जबलपुर। भीम आर्मी ने आज हाईकोर्ट में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के न्यायाधीशों की भर्ती की मांग को लेकर चीफ जस्टिस के नाम एक ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी का कहना है कि न्यायपालिका में भी रिजर्वेशन के हिसाब से जजों की नियुक्ति होना चाहिए.

भीम आर्मी का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक हाई कोर्ट में एससी, एसटी के जज नहीं बनाए गए हैं. जबकि एससी की आबादी से हिसाब से 16% और एसटी की आबादी के हिसाब से 21% जज बनाया जाना चाहिए. वहीं ओबीसी की 52 प्रतिशत आबादी होने बावजूद मात्र 3 जज ओबीसी वर्ग से बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- गांधी के आज्ञाकारी निकले राहुल बाबा, कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे

कॉलेजियम में भी नहीं है एक भी SCST-OBC का जज

भीम आर्मी का कहना है कि नियुक्ति से पारित करने वाले कॉलेजियम के अंदर भी एक भी ओबीसी, एससी, एसटी का जज नहीं है. केवल स्वर्ण जज है. जिसके कारण ओबीसी एससी, एसटी के लोगों को मौका नहीं दिया जा रहा है.

सीनियर जजों की नियुक्ति में भी यही हाल

भीम आर्मी का कहना है कि न केवल जजों में बल्कि सीनियर एडवोकेट की नियुक्ति करने में भी यही हाल है उनको भी आबादी कितना है. उनकी जनसंख्या के हिसाब से मौका नहीं दिया जा रहा.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान