रायपुर।रेजिडेंट डॉक्टरों का कल से हड़ताल है. पहले दिन OPD बंद और सोमवार से ऑपरेशन थियेटर बंद करने की तैयारी है. डॉक्टर प्रेम चौधरी ने बताया कि फिर भी मांगें नहीं मानी गई तो इमरजेंसी सेवा बंद किया जाएगा. नीट PG डिले होने पर देशभर में हड़ताल किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में लगभग 400 पीजी डॉक्टर हैं. बार-बार डेट बढ़ाने से सत्र एक साल पिछड़ गया है.

डॉक्टर प्रेम चौधरी ने बताया कि 5 जनवरी 2021 के बाद 18 अप्रैल को फिर 11 सितंबर का फैसला किया गया, जिसमें आखिरकार परीक्षा हुई. परीक्षा के एक महीने बाद रिजल्ट आया, उसके बाद एक महीने बाद काउंसलिंग शुरू हुई. काउंसिलिंग शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट में स्टे लग गया.

सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिवाली का हवाला दिया, फिर शीतकालीन सत्र से अब अगली सुनवाई 5 जनवरी को दी. कल से सरकारी अस्पताल में सेवा प्रभावित होगी. काउंसलिंग नहीं होने के कारण डॉक्टरों की लगातार कमी बनी रही.

साथ ही बताया कि आज हम कैंडल मार्च कर अपना विरोध तेज कर रहे हैं. ये विरोध छत्तीसगढ़ में नहीं, बल्कि पूरे देश की रेजीडेंट डॉक्टर चरणबद्ध तरीक़े से अपनी मांगों को लेकर पहले OPD बंद करेंगे. उसके बाद ऑपरेशन थियेटर फिर भी नहीं मानी गई तो इमरजेंसी सेवा बंद कर देंगे.

नीट परीक्षा एवं लेट काउंसलिंग के साथ सुप्रीम कोर्ट में स्टेट की वजह से एक साल सत्र लेट हो गया, जिसकी वजह से डॉक्टरों की कमी हो रही है. जहां 100 डॉक्टर तैनात होते थे, आज के स्थिति में वहां हम 50-60 डॉक्टर काम कर रहे हैं, क्योंकि पीजी का काउंसलिंग नहीं होने के कारण PG डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं.

दोगुनी क्षमता के साथ में हमने कोरोना काल में काम किया और हमारा भरोसा ही हॉस्पिटल संचालित होते हैं, लेकिन हम तब तक तीन लोगों का काम अकेला करते रहेंगे. लगातार काम कर करके हम भी थक चुके हैं. हौसला जवाब दे रहा है. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द काउंसलिंग किया जाए. इसी मांग को लेकर देश भर में मोर्चा खोला गया है.

https://youtu.be/NthOzppP5JI

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला