अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बैतूल जिले में भी लगातार मूसलाधार वर्षा हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचली बस्तियों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण रहवासियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह पानी भरा हुआ है। कुछ जगहों पर तो लोग घुटने भर पानी के भीतर जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं।

VIDEO: चुनावी रंजिश में दबंगों ने युवक को लात-घूसों से मारा, इधर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

लोहिया वार्ड हुआ जलमग्न

बैतूल शहर में सबसे ज्यादा नुकसान लोहिया वार्ड में हुआ है। यहां अवैध निर्माणों की वजह से जल की निकासी नहीं हो रही है। जिसके चलते लोगों के घरों में घुटने तक नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। खाने-पीने का सामान, कपड़े बिस्तर सब भींग गए। लोगों के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। गलियां तालाब बन गई है।

मध्यप्रदेश: पुलिया पार कर रहा युवक तेज बहाव में बहा, रेस्क्यू टीम को मिला शव, भाई से मिलने जाते समय हुआ हादसा

अवैध निर्माणों की वजह से निर्मित हुई यह स्थिति

लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध निर्माण होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है। इस कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। नगर पालिका की अनदेखी और राजस्व विभाग की लापरवाही का खामियाजा रहवासी भुगत रहे है। उन्होंने अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

नगर निगम की कार्रवाई: रहवासी क्षेत्र में चल रहे लोटस शोरूम को किया सील, रडार पर 100 से ज्यादा दुकानें

भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद

इधर, बारिश के चलते शाहपुर में माचना नदी उफान पर है। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद हो गया है। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुल से बाढ़ उतरने के आसार नहीं दिख रहे है। शाहपुर पुलिस और सुरक्षा कर्मी मौके पर तैनात है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus