मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद बड़ागांव की हरिजन बस्ती में जगह-जगह बारिश के कारण जलभराव और गंदगी का अंबार लग गया है। जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हो रहे हैं। बस्ती में सफाई व्यवस्था की कमी और जल निकासी न होने के कारण पानी जमा हो गया है, जो बीमारियां फैलाने वाले कीट-पतंगों और मच्छरों के लिए उपजाऊ जमीन बन चुका है। इससे वार्डवासियों को गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा है।
Road Accident : मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 3 की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल
रहवासियों का कहना है कि, जलभराव के कारण कई स्थानों पर सड़क किनारे छोटे-छोटे तालाब जैसे दृश्य नजर आते हैं, जिससे आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने नगर परिषद को कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें दी हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी: ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर, फिर… वारदात CCTV में कैद
रहवासी ढटिया बाई अहिरवार ने बताया कि, हमारे क्षेत्र में हर जगह पानी भरा हुआ है, मच्छर और कीटों की वजह से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं मनका कुशवाहा ने कहा गंदे पानी और कचरे के ढेर के कारण हमारे बच्चों को खेलना तक मुश्किल हो गया है। हमें नगर परिषद से अब तक कोई मदद नहीं मिली है। बस्तीवासियों ने नगर परिषद से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक