रायपुर/कवर्धा. जिला कबीरधाम के तहसील बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोल्दाकला के आश्रित ग्राम बोल्दाखुर्द के निवासियों ने 21 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में भेंट किया है. उन्होंने बताया कि बोल्दाखुर्द में बड़े झाड़ का जंगल खसरा नं. 142, 143, 144, 145, 150 पर स्थित है. इसमें 7 ग्रामीणों को वन अधिकारी पट्टा दिया गया है.

वर्तमान में गौचर भूमि में कमी होने के कारण उक्त खसरा की भूमि को गौचर हेतु सुरक्षित रखने का निर्णय ग्रामवासियों ने लिया है. इस हेतु कलेक्टर को आवेदन देकर पूर्व में जारी वन अधिकार पट्टा को निरस्त करने की मांग की गई है. इस आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. ग्रामवासियों ने उक्त वनाधिकार पट्टा को निरस्त कराने का आग्रह मंत्री अकबर से किया. वन मंत्री ने ग्रामवासियों ने कहा कि यदि वे पट्टा छोड़ना चाहते हैं तो स्वयं शपथ पत्र देकर आवेदन प्रस्तुत करें.

इसे भी पढ़ें – IG-SP कॉन्फ्रेंस: चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टर और पदाधिकारियों की तत्काल हो गिरफ़्तारी, संपत्तियां करें कुर्क- सीएम भूपेश 

बेजा कब्जा हटाने संबंधी ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री अकबर ने उनसे कहा कि नियमानुसार ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर उक्त संबंध में प्रस्ताव पारित करने पर विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – फिर सड़क पर कोरोना योध्दा: CM बघेल के आदेश के बाद भी कमेटी ने नहीं दी रिपोर्ट, विभाग की नाकामी से उग्र हुआ आंदोलन, पुलिसकर्मियों ने रोड पर… 

ग्राम बोल्दाखुर्द के निवासियों ने ग्राम बोल्दाकला के शासकीय भूमि खसरा नं. 153/1 में कई लोगों द्वारा भूमि पर बेजा कब्जा किए जाने की भी शिकायत की है. उन्होंने मांग किया कि गांव में चारागाह और गौठान को ध्यान में रखते हुए बेजा कब्जा को हटाकर उक्त शासकीय भूमि को रिक्त करवाने की कार्यवाही की जाए.