मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद टिकट कटने से नाराज नेताओं का विरोध जारी है। कोई खुलकर नाराजगी जता रहा है तो किसी ने पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थाम लिया है। किसी ने नर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया है।

मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुैरना जिले में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे बहुजन समाज पार्टी से मुरैना विधान सभा मैदान में भी उतर गए है। उनके बसपा में जाने और चुनाव में उतरने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले विधानसभा क्रमांक 80 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज चंदप्रताप विश्वकर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने बीएसपी का दामन थाम लिया है। ऐसी चर्चा है कि वे जल्द ही बीएसपी से सिंगरौली विधानसभा 80 से प्रत्याशी घोषित किया जा सकते है। उनके इस कदम से बीजेपी को चुनाव में नुकसान हो सकता है।

Read more- पूर्व विधायक के समर्थकों पर FIR: मुन्नालाल गोयल को टिकने नहीं मिलने पर चक्का जाम कर किया था विरोध प्रदर्शन

Read more- ‘कुलाचार्य’ पूजन: सिंधिया राजवंश की महारानी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी ने की पूजा, प्रियदर्शनी राजे ने कराया कन्या भोज, वर्षों से चली आ रही परंपरा

अमित पांडेय, सीधी। सत्ताधारी बीजेपी से बगावत कर सीधी विधानसभा 77 के पूर्व विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने बतौर निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। वे आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेगे। नामांकन दाखिल करने के पहले पूजा पार्क में सभा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक के समर्थन में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित थी। वे अपने समर्थकों के साथ पूजा पार्क सभा स्थल से पैदल ही कलेक्ट्रेट स्थित विधानसभा 77 निर्वाचन कार्यालय जाएंगे।

Read more- निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर आज खत्म होगा संशय! डिप्टी कलेक्टर ने GAD को लिखा पत्र, इस्तीफे पर जल्द निर्णय लेने की कही बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus