Resignation of Paytm Bank Chairman: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. वह बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष थे. उनके इस्तीफे के बाद बैंक के नए बोर्ड का गठन किया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. पेटीएम ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है.

अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के सदस्य होंगे. इसके अलावा सेवानिवृत्त आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे.

दो निदेशक पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

पेटीएम के संस्थापक विजय के इस्तीफा देने से पहले, दो स्वतंत्र निदेशकों ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. बैंक ऑफ अमेरिका और प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के पूर्व कार्यकारी शिंजिनी कुमार ने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था. वहीं, एसबीआई की पूर्व उप प्रबंध निदेशक मंजू अग्रवाल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.

पीपीबीएल चार बैंकों के साथ साझेदारी करेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियामक नियमों के उल्लंघन के कारण आरबीआई की कार्रवाई का सामना कर रहा पेटीएम पेमेंट बैंक अपनी यूपीआई सेवा जारी रखने के लिए देश के चार बड़े बैंकों – एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक में शामिल हो गया है.