खिलेन्द्र यादव, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए लोग न जाने क्या-क्या हथकंडा अपनाते हैं, जनपद सदस्य चुने गए एक प्रत्याशी ने जीत के लिए एक ऐसा संकल्प लिया था. जो अब 25 साल बाद उनकी जीत के साथ पूरा हुआ. दरअसल कोंडागांव जिले के घाडागांव से जनपद सदस्य बने बुधराम कश्यप ने 25 वर्ष पूर्व प्रण किया था जब तक जनपद सदस्य नहीं बन जाते तब तक चप्पल नहीं पहनेंगे.

बुधराम 25 साल तक नंगे पैर रहे और अब जनपद चुनाव जीतने के बाद उनकी प्रतिज्ञा टूटी और उन्होंने चप्पल पहनी. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने हाथों से उन्हें चप्पल पहनाया और जीत की बधाई दी.

25 वर्षों बाद भाजपा के गढ़ को ध्वस्त कर ना केवल स्वयं जनपद सदस्य मनोनीत हुए बल्की ग्राम पंचायत घोडागांव, माकडी मे भी सरपंच पद मे कांग्रेस समर्थीत प्रत्याशी को काबिज कराने मे सफल हुए.