रायपुर। रिसॉर्ट कांड में फंसे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की एक तरफ मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं उनका इस्तीफा मांगने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अब कृषि मंत्री अग्रवाल के खिलाफ किसानों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मंत्री के बर्खास्तगी की मांग की है। किसान मंहासंघ ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि महासमुंद जिले के जलकी ग्राम के किसान विष्णुसाहू द्वारा दान में दी गई जमीन की अवैध खरीदी की शासकीय जाँच में मंत्री अग्रवाल की संलिप्तता साबित हो गई है।

अतः उनका मंत्रिपद पर बना रहना कहीं से भी उचित नही है।  इसलिए उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। छग किसान मजदूर महासंघ की ओर से डॉ संकेत ठाकुर, द्वारिका साहू, पप्पू कोसरे, दुर्गा झा, पुरषोत्तम चन्द्राकर, प्रभाकर ग्वाल, उत्तम जायसवाल, भानु चन्द्रा, अनिल सिंह, मो हैदरी, आदि ने राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा।