रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के सेमरचुवा स्थित हाईस्कूल के छात्रों ने अपने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस स्कूल के छात्रों ने प्रिंसिपल संतनराम चतुर्वेदी पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि साला समिति शुल्क के नाम पर प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा 600 से लेकर 900 रुपये फीस की वसूली की गई है.
बता दें कि, प्रिंसिपल के इस कारनामे की शिकायत न सिर्फ छात्र, बल्कि पालक एवं स्कूल के टीचर ने भी दर्ज कराई है. जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से लिखित शिकायत में छात्रों ने बताया है कि, कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्रों से शाला शुल्क के नाम पर दो किस्तों में 600 से लेकर 900 रुपये तक फीस ले ली गई है, जिसका रसीद आज तक छात्रों को नहीं दिया गया हैं.
वहीं छात्रों का कहना है कि, पैसा नहीं देने पर प्रार्थना के समय उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल ने शाला समिति के नाम पर छात्रों से पैसे ले लिए, जबकि शाला समिति के सदस्यों को ही इसके बारे में जानकारी नहीं है. छात्रों का यह भी कहना है कि, इस मामले की शिकायत किए महीनों गुजर गए. मगर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर छात्र एवं उनके पालकों ने जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की है.
इधर इस स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ स्कूल के ही टीचर मयूर लाल का भी गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने भी आरोप लगाया कि स्कूल में बोर एवं पानी टंकी है, लेकिन साफ-सफाई के अभाव में बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. वहीं स्कूल की साफ-सफाई से लेकर टॉयलेट की गंदगी की सफाई भी बच्चों से कराई जाती है. स्कूल में स्वीपर नहीं हैं, जिससे बच्चे परेशान रहते हैं.
साथ ही शिक्षक का भी यह कहना है कि स्कूल में शासकीय योजना के तहत दिए जाने वाले कंप्यूटर सिस्टम का भी कहीं अता-पता नहीं है. 9 वीं 10 वीं के बच्चों से ज्यादा फीस वसूली की बात को दोहराते हुए शिक्षक ने भी कहा है कि, प्रभारी प्राचार्य की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने कहा है कि, मामले की शिकायत मिली है जांच चल रही है. प्रतिवेदन आ जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शिकायत सही है झूठी है.उन्होंने कहा है कि शिकायत सही हुई तो कार्रवाई तय है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें