लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम आते ही हर भारतवासी के मन में श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का भाव स्वतः जागृत हो जाता है.
राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणास्रोत बना रहेगा. सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने परिश्रम से उच्च शिक्षा अर्जित की, लेकिन उच्च शिक्षा अर्जन के पीछे उनका उद्देश्य विदेशी हुकूमत की नौकरी करना नहीं था, बल्कि उनका के लिए देश और दुनिया को समझकर अपनी प्रतिभा और ऊर्जा को भारत माता के चरणों में समर्पित करना था.
इसे भी पढ़ें : Sardar Patel Death Anniversary: सीएम योगी ने सरदार पटेल को किया नमन, कहा- राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार
गृह मंत्री के रूप में भारत में अनेक ऐसे कार्यक्रमों का शुभारंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था. चाहे वह सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का कार्य हो, भारत में विभिन्न प्रकार के विवादों के समाधान के लिए एक तंत्र विकसित करने का कार्य हो या भारत की प्रशासनिक सेवा को वर्तमान स्वरूप देने का कार्य. ये सभी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कारण हो पाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



