रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि CGBSE बुधवार 9 मई को 10वीं के साथ ही 12वीं क्लास के रिजल्ट की भी घोषणा करेगा. कल 10 बजे 12वीं के रिजल्ट को शिक्षा मंत्री केदार कश्यप घोषित करेंगे. स्टूडेंट्स cgbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कक्षा 12 की परीक्षा 7 मार्च 2018 से 2 अप्रैल 2018 के बीच विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया था.

2017 में कुल 76.36 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. छात्रों के पास होने का प्रतिशत जहां 73.7 प्रतिशत रहा था, वहीं 79 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी थी. पिछले साल 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ धावेंद्र कुमार पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान पाने में सफल रहे थे.

2016 की बात करें, तो परीक्षा में करीब 73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. 2016 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 23 फरवरी, 2016 से शुरू हुई थी और 14 मार्च, 2016 तक चली थी. परीक्षा में कुल 279,906 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बता दें कि 12वीं के स्टूडेंट बहुत ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें रिजल्ट के आधार पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा. 12वीं के कटऑफ मार्क्स पर उन्हें देश के टॉप कॉलेजों में पसंद का सब्जेक्ट पढ़ने का मौका मिलेगा.

12वीं की परीक्षा आगे के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इसी के रिजल्ट के आधार पर भविष्य की रणनीति तय की जाती है.