राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायक और सांसदों को अल्टीमेटम दिया है. निकाय चुनाव के परिणाम ही सांसद-विधायकों का भविष्य तय करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी सांसद और विधायकों की वर्चुअल बैठक ली. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. सभी सांसद और विधायक बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए जी जान से जुट जाएं.
बीजेपी का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का कार्यकर्ता ही लड़ता है. नगरीय निकाय का चुनाव कार्यकर्ता की लड़ाई है. सांसद विधायकों को दिए अल्टीमेटम पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि जब विधानसभा और लोकसभा का चुनाव होता है, तब पार्टी का कार्यकर्ता लड़ता है. आज कार्यकर्ता की लड़ाई है. सभी से अपेक्षा की गई है कि आपके क्षेत्र से बीजेपी विजयी हो.
बीजेपी कल जारी करेगी संकल्प-पत्र
मध्यप्रदेश के सभी 16 नगर निगम और सभी निकायों का घोषणा पत्र बीजेपी कल जारी करेगी. भोपाल में संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर सीएम शिवराज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के सभी उम्मीदवार पर्यावरण बचाने का लेंगे संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पर्यावरण बचाने की मुहिम का निकाय चुनाव में भी असर दिखेगा. कल एक साथ मप्र में सभी निकायों में पौधारोपण किया जाएगा. बीजेपी के निकाय चुनाव प्रत्याशी पौधारोपण करेंगे. बीजेपी के सभी उम्मीदवार पर्यावरण बचाने का संकल्प लेंगे.
BJP के संकल्प पत्र के आयोजन पर कांग्रेस का हमला
मीडिया विभाग उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि BJP और सरकार प्रदेश की जनता के सामने पौधा लगाकर दिखावा करते हैं. वन्य क्षेत्रों में संरक्षित जगहों पर ये JCB चला रहे हैं. 18 सालों से इन्होंने क्या किया जो उन्हें जनता के लिए संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है. इनके मंत्री ख़ुद कह रहे हैं कि विधानसभाओं में 20 प्रतिशत मतदाता इनके घट गए है. इनको डर लग रहा है इसलिए पूरे आयोजन को एक इवेंट बना रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक