हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के रीजनल डीआईजी ऑफिस में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खुद को एयरफोर्स का जवान बताने वाले युवक ने बताया कि उसके बैग में बम है। बम की सूचना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम स्क्वॉयड दस्ते को बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के एक रिटायर्ड जवान ऑटो में बैग रखकर डीआईजी कार्यालय पहुंचा और वहां मौजूद सिपाहियों को अपने बैग में बम होने की सूचना दी। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया, बम स्वाइड तत्काल मौके पर पहुंचा। बीडीएस के दस्ते ने ऑटो में रखे बैग्स की जांच की जिसमें कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

युवक को लेकर आए ऑटो चालक का कहना है कि रेडिसन चौराहे से युवक मेरे साथ बैठा था और पलासिया थाना चलने को कहा, बाद में पलासिया से हम डीआईजी ऑफिस लेकर आए हैं। इसने अपने बैग में बम होने की बात कही है।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है युवक एयरफोर्स में था, दुर्घटना में चोट लगने के बाद से वह मानसिक रुप से अस्वस्थ है। जिसकी वजह से उसे सेना से बाहर कर दिया गया था। उसके पिता भी पैरामिलिट्री में कार्यरत हैं और यह अपने पिता से विवाद के चलते अपने दोस्त के पास रहता था।