अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बिहार में रिटायर्ड फौजी की हत्या का मामला सामने आया है. यहां धानापुर थाना क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी 52 वर्षीय रिटायर्ड फौजी राजेश यादव की मंगलवार तड़के बिहार के कैमूर जिले के चेनारी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक राजेश यादव फौजी से रिटायर होने के बाद कुछ लोगों के साथ बिहार में प्लॉटिंग का काम कर रहे थे. वे इसी काम के सिलसिले में चेनारी गए हुए थे. पुलिस को आशंका है कि यह हत्या रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘मेरे घर वाले मान नहीं रहे…’, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती की हत्या, मां ने पैर पकड़े और पिता ने घोंट दिया गला

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजेश यादव को तत्काल चंदौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मॉर्च्यूरी भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.