सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर (Gwalior) जिले के डबरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की तीसरी पत्नी की छत से गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए दामाद पर उसे छत से फेंकने के आरोप लगाए हैं।

‘स्मार्ट मीटर से भारत में धमाके कर सकता है पाकिस्तान’, BJP MLA बोले- अगर ऐसा हुआ तो…, साइबर अटैक का मंडरा रहा खतरा

मामला अंबेडकर कॉलोनी का है। जहां रहने वाली 40 वर्षीय शादीशुदा महिला राजकुमारी की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर कर मौत हो गई। उसका शव घर के पिछले हिस्से में बने खेत में पड़ा मिला। घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने पति लाखन जाटव पर शराब के नशे में मारपीट करने ओर छत से फेंककर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही FSL टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। 

MP में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत: बाइक को टक्कर मारकर भाग रही कार घर में घुसी, 3 घायल

बताया जा रहा है कि मृतक महिला लाखन जाटव की तीसरी पत्नी थी। इससे पहले भी लाखन की दो शादियां हो चुकी है और दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। वह BSF रिटायर्ड जवान  है और हर दिन शराब पीने का आदी है। उसकी शादी राजकुमारी से 8 महीने पहले ही हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H