मुंबई। तुम्हें गिफ्ट देना है… ऐसा कह कर एक रिटायर्ड हवलदार ने अपने बेटे को घर बुलाया. इसके बाद दनादन तीन गोलियां बेटे पर दाग दी. हैरान कर देने वाली यह घटना नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में हुई है. गोलियां चलाने वाले निवृत्त पुलिस अधिकारी का नाम भगवान पाटिल है. भगवान पाटिल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. यह घटना सोमवार शाम की है.

रिटायर्ड हवलदार ने दाग दी गोलियां

दरअसल, महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक रिटायर्ड हवलदार भगवान पाटिल ने अपने दोनों सगे बेटों को गोली मार दी. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.  इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस गोलीबारी में भयंकर रूप से ज़ख़्मी हुए बेटे का नाम विजय पाटिल है. तीन गोलियां लगने की वजह से विजय पाटिल की हालत चिंताजनक है.

खून से लाल हुआ आंगन

पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे के पेट में गोली लगी, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई थी. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बेटे पिता से बेहद परेशान थे, जिसकी वजह से वो अपने पिता के साथ नहीं रहते थे. किसी बात पर परिवार में विवाद चल रहा था.

आरोपी भगवान पाटिल ने दोनों बेटों को घर पर बुलाया था. पिता अपने बेटों पर चार गोलियां फायर की, जिसमें एक गोली कांच से टकराई और तीन गोली बड़े बेटे के पेट में लगी. इस घटना के बाद से इलाके में मातम परसा हुआ है. हर कोई बात को लेकर हैरान है कि आखिर कैसे एक बाप अपने बेटों को गोली मार सकता है.

नवी मुंबई पुलिस में हवलदार रह चुके आरोपी भगवान की उम्र 71 है पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पिता ने दोनों बेटों को गोली क्यों मारी अभी मामला साफ नहीं हो पाया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material