विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में ठगी का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी से रिटायर एक शिक्षिका 5 लाख के लोन के लिए ठगों के जाल में ऐसे फंसी कि उसने लाख दो लाख नहीं बल्कि 54 लाख रुपये गंवा दिये। मामले में महिला ने गौरेला थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

मामला गौरेला के वार्ड क्रमांक 1 पतेरा टोला निवासी का है यहा रहने वाली 76 वर्षीय इंदिरा स्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि  उन्हें अपने पुराने मकान की मरम्मत कार्य के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। साल 2016 जुलाई में उन्होंने यहां के एक बड़े अखबार में कम ब्याज पर लोन का विज्ञापन देखकर कथित रुप से राजस्थान के मैग्मा फायनेंस कंपनी जयपुर से संपर्क कर 5 लाख रुपये लोन का आवेदिन किया।

जिसके बाद पीड़िता से कथित कंपनी ने प्रोसेसिंग फीस और लोन दिलाने के नाम पर 17 बार में अलग-अलग अकाउंट नंबरों में 53 लाख 78 हजार 650 रुपये ठग लिए। महिला को जब खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो पीड़िता ने गौरेला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को ठगी से संबंधित सभी अकाउंट नंबर और दस्तावेज उपलब्ध कराया है। मामले में गौरेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।