रायपुर. राज्य के वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस बीकेएस रे ने रविवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात बीकेएस रे ने केजरीवाल के रायपुर प्रवास के दौरान पहुना गेस्ट हाउस में की.
इस दौरान बीकेएस रे ने केजरीवाल को अपनी किताब भी भेंट की. मुलाकत के बाद बीकेएस रे ने केजरीवाल की जमकर तारीफ की. बीकेएस रे ने कहा कि केजरीवाल एक ईमानदार राजनेता हैं. देश को केजरीवाल जैसे नेताओं की जरूरत है. रे ने आगे कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले नेता हैं. उनके ऊपर कहीं कोई दाग नहीं है.
बता दें कि इस बार ‘आम आदमी पार्टी’ छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. जिसके लिए पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है और ऐसे में बीकेएस रे का केजरीवाल से मिलना ‘आप’ की इसी तैयारी का नतीजा भी हो सकता है. बीकेएस रे और केजरीवाल की मुलाकात के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि बीकेएस रे जल्द ही ‘आप’ में जा सकते हैं. हालांकि इस मुलाकात के दौरान बीकेएस रे ने आप पार्टी में जाने को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि राज्य के वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस बीकेएस रे आये दिन किसी न किसी मामलो को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को सोशल मीडिया पर घेरते रहे है. यही कारण है कि वे अपनी इन बातों के चलते आये दिन चर्चा में बने रहते है. बता दे कि रिटायरमेंट के बाद बीकेएस रे 20 से अधिक किताबें लिख चुके. बीकेएस रे अपने फेसबुक पेज के माध्यम से भी समसामयिक मुद्दों पर लगातार अपने विचार जनता के सामने रखते आ रहे हैं.