हैदराबाद। कहते हैं ना कि उम्र केवल एक संख्या है. इसे साबित किया भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत अधिकारी और एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव ने. हैदराबाद में आयोजित मैराथन के ग्यारहवें संस्करण में दिनेश श्रीवास्तव ने सुपर वेटरन कैटेगरी में 21 किलोमीटर की दूरी तय समय में सफलतापूर्वक पूरी की.

हैदराबाद रनर्स सोसाइटी द्वारा आयोजित मैराथन में इस बार 16 हजार के अधिक धावकों ने हिस्सा लिया था. मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित था. इसमें फुल मैराथन 42.19 किलोमीटर, हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर और तीसरी श्रेणी मे 10 किलोमीटर श्रेणी का मैराथन आयोजित किया गया था, जिसमें 18 से 35 वर्ष, 35 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर उम्र श्रेणी में देशभर के करीब 40 शहरों और गांवों से आए धावकों ने हिस्सा लिया था.

हैदराबाद मैराथन को देश में होनेवाले प्रमुख मैराथन में शुमार किया जाता है. देश के दूसरा सबसे बड़ा सालाना आयोजन को इस बार एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन का नाम भी दिया गया था, क्योेकि मैराथन के मुख्य आयोजक एनएमडीसी और प्रायोजक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक थे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…