Politics News. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इससपे पहले बसपा को बड़ा झटका लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सरकार में पूर्व सीएम मायावती के करीबी अफसरों में से एक रहे भारतीय पुलिस सेवा के रिटायर्ड अधिकारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

अपने कार्यकाल के दौरान प्रेम प्रकाश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता था. जब प्रेम प्रकाश कानपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उस वक्त के एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार एनकाउंटर में 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में सीएए विरोधी आंदोलन में भी कानपुर में अहम जिम्मेदारी निभाई थी.

इसे भी पढ़ें – PoK इस तारीख को बनेगा भारत का हिस्सा, CM योगी ने बताई वापसी की तिथि, बयान से पाकिस्तान में मची खलबली

तीन साल पहले जब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया जाना था तब भी उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दिल्ली निवासी प्रेम प्रकाश 1993 बैच के अफसर थे. बीटेक के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD कोर्स करने वाले प्रेम प्रकाश आगरा, मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक