सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार शास्त्री, तकनीकी शिक्षा संचालक, अवनीश कुमार शरण को सदस्य (पदेन), चिकित्सा शिक्षा संचालक विष्णु दत्त को पदेन (सदस्य) और चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश वर्ल्यानी को सदस्य (वित्त) बनाया गया है.

समिति की बैठक बुधवार को प्रवेश तथा फीस विनियामक सचिवालय शासकीय सह-शिक्षा पॉलीटेक्निक परिसर बैरन बाजार में आयोजित की गई. बैठक में निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की फीस के निर्धारण एवं पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समस्त निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है. उन संस्थानों को पत्र भेजकर जानकारी प्राप्त करने एवं उसके पश्चात संस्थानों का निरीक्षण कर फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 30 जून का राशिफल : इस राशि के जातकों को मिलने वाला है कोई शुभ समाचार, नए प्रकार के कार्यो में मिलेगी अच्छी सफलता …

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा कुल 34 पाठ्यक्रमों में फीस का निर्धारण एवं पुनरीक्षण किया जाता है. जिसमें बीई, एमटेक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएनवायएस, बीडीएस, एमडीएस, बी. आर्किटेक्चर, बीपीटी, एमपीटी, बी. फार्मेसी. डी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएड, एमएड, बीपीएड एवं एमपीएड, बी. बीएड, बीएससी बीएड, पीएचडी (इंजी./फार्मेसी/मैनेजमेंट) आदि पाठ्यक्रम शामिल है.

इसे भी पढ़ें : बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति का खराब हो जाता है आचरण, बात-बात पर होते हैं क्रोधित, तो करें ये उपाय…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें