इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में 8 सीट पर 13 मई को लोकसभा चुनाव का चौथा और अंतिम चरण है। इसी बीच लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ भी तेज होती जा रही है। रोजाना कई कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में कुछ अलग ही वाकया हुआ है। यहां 24 घंटे के भीतर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी की घर वापसी हो गई है।
IPL मैच में सट्टा खिला रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, कैश समेत बरामद हुई ये चीजें
कल सिंगोट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। लेकिन आज नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर और कांग्रेस नेता पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव द्वारा मनाए जाने के बाद गुरप्रीत की कांग्रेस में वापसी हो गई है। अरुण यादव और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गुरप्रीत को वापस पार्टी ज्वाइन कराई है।
बाइक रैली में युवकों ने लहराई तलवार, जाति विशेष को दी गालियां, FIR दर्ज
हालांकि इस पूरे मामले पर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि “कल मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन जाने के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैंने मेरा घर छोड़ दिया। कल रात भर मैं सो नहीं पाया। मुझे बहुत खराब लगा कि मैं अपना घर छोड़कर चला गया हूं, इसलिए मैंने मेरे नेता अरुण यादव के निर्देश पर फिर से कांग्रेस ज्वाइन की है। मैं रास्ता भटक गया था, इसलिए चला गया था। लेकिन कल रात मुझे समझ आया कि मैंने गलत निर्णय लिया है, इसलिए 24 घंटे के अंदर वापस कांग्रेस ज्वाइन की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक